Saturday, February 27, 2021

साइको इंसान (Psycho Person)

 हमारे जीवन में एक दोस्त बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। एक दोस्त आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है। हमारी जिंदगी हमारी बचपन कि संगत पर काफी हद तक depend होती है। बचपन में  हम जिस तरह के दोस्त बनांते है या जिस तरह के दोस्तों के साथ रहते है हमे वैसी ही आदत हो जाती है।

अगर आपको लाइफ में एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाये तो आपकी लाइफ ही अलग होगी। एक अच्छा दोस्त हमारा हर मुसीबत में साथ देता है और बुरा दोस्त सिर्फ अच्छे वक़्त में हमारे साथ रहता है………….

मेरा दोस्त, जो मुझे अच्छे से जानता था,

पर लोगो का कहना है एक लड़का लड़की एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते है या फिर लोगो को  हमारी दोस्ती खलती होगी………

एक साइको इंसान (Psycho Person) जिससे बात करना और उसका behaviour मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था, उसको लड़कियों से या फिर ये बोलू की उसको बात करने का तरीका, कब क्या, किसके सामने क्या कितनी बात करनी होती है वो कुछ नहीं जानता था……

हम साथ में एक ही ऑफिस में काम करते थे, पर हमारे विभाग अलग अलग थे, हम एक साथ में काम नहीं करते थे, ना ही दिन में साथ में खाना नहीं खाते थे, पर जब भी हमारी बात होती थी तो हम दोनों लड़ते रहते थे…..

दिन भर वो मेरी डांट खाता और मेरी बात सुन -2 कर कई - कई दिन निकाल देता था...,

वो मेरे गुस्से को भी झेल जाता था, मेरी ख़ामोशी से मेरे नाराज़ होने का अंदाज़ा लगा लेता था,

कभी-कभी वो मुझ से सामने से आकर मेरे से अच्छे से बात ना करने का कारण मांगा था और मैं उसे रूखेपन से बात करके भगा देती थी….. एक दो साल तक ऐसे ही चलता रहा वो मेरे से कारण मांगता रहा और उसे रूखेपन से बात करती रही…..`

वो उन लोगो मे से है, जो दुनियाँ की भीड़ मैं भी मुझे ढूंढ लेता था,

वो उन लोगो मे से नही है, जो  मुंह में राम बगल में छुरा धरते..

उसके दोस्त उसे मेरे नाम से चिढाते भी थे, पर वो मुस्कुरा कर उन सब से पीछा छुड़ा लेता था, ज्यादा हदें पार होने पर वो मेरे लिए लड़ भी जाता था…….

जब मैं रो भी देती थी और मेरा मूंड ठीक करने के लिए, वो कभी-कभी अपने रिश्तेदारों की कहानिया भी सुनाता था…….,

तो कभी कभी बोलता था तू मेरे लिए एक लड़की भी नहीं ढूंढ सकती, किसी को मेरी सेहली बना दे आदि बकवास बातें करता था और कभी-2 बोलता था तेरे सिवा मेरा है ही कौन यहाँ, उसकी बेवकूफियां मुझे मुश्किल मैं डाल देती है, Light ले यार , कहकर सब टालता है, ये लाइन बोलकर मक्खन भी बहुत लगाता……

पता क्यों ????

क्योंकि उसको 11.00 बजे की चाय पीनी होती थी……..

उसमे बहुत कमिया थी, वो नादान था, मैंने उसको उसकी गलतियां और कमियां बताया करती थी, वो अपनी कमियों और गलतियों को सुधरता था

मैंने उसको बोला अगर तुम मेरे से बात करना चाहते हो तो अच्छे से मेरे से रेस्पेक्टफ़ुल्ली (Respectfully) बात किया कर पर उसके कान तक आज तक जूं नहीं रेंगी.. आज भी हमारी बात होती है तो वो तू - तड़ाक में ही बात करता है, पर वो पहले जैसा नहीं है सब से अच्छे से और सम्मान से (Respectfully),किसी से फालतू बात नहीं करता है…….

रुको- रुको अभी उसकी Story खत्म नहीं हुए है

अभी उसकी अच्छाई और बुराई की बात हुई है, वो कौन है उसका नाम क्या है ये तो बताना बाकि है वो साइको इंसान /पागल लड़का उसका नाम Ketan Sharma है, अब हम दोनों एक ऑफिस(Office) में काम नहीं करते पर फ़ोन पे कभी कभी बात होती है वे one Month में एक/ दो बार….. पर वो आज भी मुझे आप बोल कर बात नहीं करते सिर्फ तू बोल कर बात करता है कोई बात नहीं बाकि वो सब से अच्छे से बात करता है बस वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें………… bye Cu tata

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Monday, February 15, 2021

ऑफिस(Office) की दुनिया

ऑफिस(Office) की दुनिया

आओ सुनाऊं आपको बीते हुए पलों की,

कुछ खट्टी, कुछ मीठी दास्तां,

कुछ मेरी, कुछ आपकी बात करते है,

चलो कुछ बीते हुए लम्हे याद करते है।

Office में बिताए पलों को याद करते है,

जब हम आए थे यहां तो ये एक गुमनाम पहेली थी,

ना जाने क्यों मन नहीं लगता था ,

हर दिन यहां से भाग जाने को दिल करता था। धीरे-धीरे नए-नए दोस्त बने, कुछ अच्छे मिले, तो कुछ खडूस मिले, किसी को समझ पाना मुश्किल था, तो किसी को जानना बहुत आसान था. लेकिन Maximum कुछ लोग दिल के अच्छे मिले। फिर कुछ लोग सामने आते ही मासूम बन जाते, और कुछ लोग ignore करने में और कुछ लोग बात करने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते। कुछ लोग अपने - अपने कार्यालय में जाने के लिए दौड़ ऐसे लगाते,

लगता है जैसे सारा काम वो ही करेंगे...

कुछ लोग बाते करने के साथ साथ काम भी कर लेते,

रविवार से पहले शनिवार को सभी रग- बिरगे बन कर आते, सबके मन में लड्डू फूटा करते, कौन ज्यादा सुंदर लगता मन में ये भावना रखते, 

 

फिर रविवार की शाम को, सोमवार के बारे में सोच के सबके दिल टूटा करते।

 क्योंकि सोमवार वाले दिन आने का मन नही करता……

पहले ना जाने क्यों Office आने से डरते, 

और अब ना जाने क्यों यहां से जाने का दिल नहीं करता।

पहले हम office में Time Pass लिए आते और अब  बात ही निराली है।

जब आए थे यहाँ तब दिल डरा - डरा सा था और मुंह सूजा हुआ था,

अब यहाँ कोई डर नहीं है लेकिन चेहरे पर मुस्कान है और दिल में बदले की भावना,

जिन के बल पर उड़ना सिखा अब उनको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे,

कुछ को लोगो के साथ Partiality होती है ये ऑफिस की दुनिया है जनाब यहाँ पे ऐसा ही होता आया है

कुछ लोग कुछ नया सिखने आये  है तो कुछ लोग दो बक्त की रोटी के लिए और कुछ टाइम पास करने के लिए आये है

कुछ नए रास्ते खोजने के लिए, कुछ नया कर दिखाने के लिए, कुछ मंजिलों को अपना बनाने के लिए,

कुछ थोड़े से नादान कुछ थोड़े से समझदार, कुछ मिल बांट कर जो खुशियां मनाते थे, सबका प्यार भरा साथ,

वो साथ बिताए हुए पल, कुछ खट्टी मीठी सी यादें ही रह जाएगी…………..

कुछ ऐसा ही है ऑफिस की ये दुनिया………..


अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Definition of Ms Anjali Attri & friendship

दोस्त और उसकी दोस्ती'  शब्द कितना प्यारा है आप अक्सर Friendship Poem सुनते होंगे या फिर लिखते होंगे या अपने खास दोस्त के लिए गुनगुनाते होंगे | 

तो आज Anu Mehta आपके लिए लेकर आई है एक बहुत सी प्यारी Poems on Friendship in Hindi जो आप आपके ख़ास करीबी , प्यारे दोस्त को सुना सकते हो……….  हमारे ज़िंदगी में बहुत से दोस्त होते है किन्तु उन मे से कुछ दोस्त हमारे लिए बहुत खास होते है| अगर आपका कोई Best friend है जिसको कुछ खास एहसास देना हो तो आप हमारी इस Best Friend Poem उसे सुना सकते हो | 

तो आप हमारी Friendship Poems इस पोस्ट में पढ़िए और अपने दोस्ती के रिश्ते को खास कर दीजिये हम यह आपके लिए सुन्दर सी Poem Anu आपके लिए लेकर आई है इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और दोस्तों के साथ न सिर्फ अपनी सुनहरी और मीठी यादों को ताजा कर सकते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं को भी Expose कर सकते हैं।

Definition of Ms Anjali Attri & friendship

मुश्किल वक़्त में, जो हरदम साथ देती है। वो है Ms Anjali Attri,

जो मुसीबत में गिरते को थाम लेती है। वो है Ms Anjali Attri,

चाहे कितने भी गम हो,  हँस के बाँट लेती है। वो है Ms Anjali Attri,

पतवार बन जीवन की, नैया को पार करा देती है। वो है Ms Anjali Attri,

सच्चाई की राह दिखाकर, बुराइयों से बचा लेती है। वो है Ms Anjali Attri,

Ms Anjali Attri वो दीपक है जो, अंधेरे रास्ते में रौशनी दिखाती है.

Ms Anjali Attri वो फूल है, जो हमारी दोस्ती को ख़ुशबू से महका देती है।
Ms Anjali Attri जीवन में नई खुशियाँ देकर, उसे जन्नत बना देती है।

Ms Anjali Attri वो अहसास है, जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेती है।
इस मुश्किल भरे जीवन में हिम्मत देकर, मुझे सबसे खास बना देती है।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...