Thursday, March 25, 2021

होली की हार्दिक शुभकामनायें 2021

 

होली के रंग में रंग जा मेरे कन्हैया जी, होली आई है मेरे सांवरिया जी,

हंसते गाते, नाचते आना मेरे घर मेरे सांवरिया जी,

राधा जी को भी साथ में लाना मेरे सांवरिया, मेरे घर में डेरा लगाना, मेरे परिवार और मेरी बेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान करना, अपनी छत्रछाया में हम सब को रखना मेरे सांवरिया……

होली आई है, होली आई है मेरे सांवरिया रंग उड़ाती, मिठास ( मधुर) बरसाती,

ये रंगों का त्योहार है, मेरे कान्हा जी, हमेशा मेरे संग-2 रहना, इस पावन त्यौहार में खुशियाँ ही खुशियाँ लाना...

क्योंकि ये खुशियों की बौछार है ये होली, मेरे कान्हा जी, मेरे सांवरिया, सुख और समृद्धि की पिचकारी भर-भर

के लेते आना……

सबको मिलकर भांग पिलाएं ,पी कर कोई हसंता जाए, अपने हर दुःख को भुलता जाए,

खेलों सब खुशियों के संग आओ मेरे कान्हा जी, मेरे सांवरिया मिलकर

होली खेलें सब एक दूजे के संग!!!

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको Holi का त्यौहार ! Happy Holi 2021....


खुशियाँ हो Overflow,

मस्ती कभी न हो Low,

तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One,
और तुम करो Whole Lots of Fun

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Friday, March 12, 2021

Happy Birthday To You R/Sir

बार बार यह दिल गाये,

आप जियो हजारों साल,

यही है मेरी आरज़ू !

Happy birthday to you sir आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सर आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पे मै अनु  मेहता आपके लिए एक छोटी सी कविता लिखी है,

आशा करती हूँ Sir आपको ये कविता जरूर पसंद आयेगी

आप जैसे बॉस की हर किसी को चाह होती है,

आपके साथ कार्य करना एक लक (Luck) की बात होतीं है,

हर लम्हा आपके चेहरे पे रहे मुस्कान,

हर ग़म से आप रहे अन्जान,

जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,

वो इंसान आपके पास हमेशा रहे

खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो,

सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो,

जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो,

बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो,

घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो,

उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो,

हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो,

मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो,

चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो,

बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो,

हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

Happy birthday To You Sir

 

 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Monday, March 8, 2021

Happy Women’s Day Mam

Happy International Women’s Day  नारी हर घर की शान होती हैं, आज के युग में तो नारी घर के साथ साथ सभी क्षेत्रों में अपना स्थान बना चुकी हैं। महिला समाज एवं परिवार का मुख्य आधार होती हैं। महिलाएं समाज को सभ्य बनाने से लेकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आज महिलाओं ने खुद को हर क्षेत्र में साबित किया है।

इंसान के वजूद के लिए आसमान का होना बेहद ज़रूरी है, इसी से हमें बारिश मिलती है और इसी से हमें धूप भी मिलती है। किसी ने आसमान की ऊंचाई से अपने ज़ज़्बे को मापा है तो किसी ने आसमान में ख़ुदा को ढ़ूंढ़ने की कोशिश की है लेकिन यह हमेशा ही मानवीय-जिज्ञासा का विषय रहा है।

हैलो, (Heloo /Hi )  मैं हूँ अनु मेहता   मैं आज आपके सामने एक बहुत मेहनती और बहादुर और हिम्मती लड़की के बारे में बताना चाहती हूँ Women’s Day Mamकविता को पूरा पढ़े….

आईये पढ़ते है. कुछ ऐसे ही मेहनती और निडर शेरो के बारे में परिचय करवाती हूँ.. जिन्होंने ये साबित कर दिया है लड़किया लड़को से 100 क्या 1000 कदम आगे है जो आसमां की इन्हीं खूबियों को अपने में समेटे हुए हैं…….

वहीं आइए जानते हैं महिलाओं के महत्व को समझाने वाली महिला दिवस पर कुछ प्रेरणात्मक कविताओं – Woman  के बारे में महिला दिवस पर कुछ कविताएँ – Women’s Day Poem in Hindi है।



दिलों में बस जाए तो महोब्बत है वो,

कभी पत्नी-धर्म तो कभी बहू का कर्तव्य निभाती है वो,

कभी बहिन तो  कभी ममता की मूरत है वो,

उनके आँचल में हैं से चाँद सितारे,

कभी सहेली बन कर हर दर्द -ग़म को छुपा लेते सीने में,

सब्र की मिसाल, हर रिश्ते की ताकत है वो,

कौन कहता हैं कि वो कमज़ोर है।

आज भी उनके हाथ में अपने घर को चलाने की डोर होती है।

वो तो दफ्तर भी जाते हैं, और अपने घर परिवार को भी संभालते हैं।

हौंसले और हिम्मत की पहचान है वो,

अपने हौसले से तक़दीर को बदलने की ताकत रखते है वो,

वो और कोई नहीं मेरी प्यारी Neha Mam है वो,

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...