Friday, November 17, 2023

मै माँ हूँ ( I am Mother)

 मै माँ हूँ

मैं बेहतर से जानती हूँ

मेरा नाम अनु मेहता हूं, मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी 15 महीने की है….

कोविड -19 (कोरोना वायरसमहामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से ज़बरदस्त तरीक़े से जूझ रहा है  फिरअचानक कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया।

मन में भी इतना डर बैठ गया हैमेरे मन में भी नकारात्मक (negative) विचारों ने घेर रखा है। मैं रोज की तरह अपने ऑफिस से रूम जाती हूँ । अपने मुँह-हाथों को धो कर दरवाजे से अपनी बेटी Itika को आवाज देती हूँ। Itika भी नंगे पांव दौड़ते हुए कमरे से बाहर निकलती हैमाँ-माँ करते हुएउसको अपनी गोद में लिए अपने कमरे में ले जाती हूँ। थोड़ी देर मां - बेटी आराम करते है। 18.00 बजे उठकर हम रात का खाना बनाते थे। फिर थोड़ा सा पड़ोसियों के पास बात-चीत कर लेते और थोड़ा बच्चों के साथ भी खेल लेते थे। क्या करे बच्चों के साथ बच्चे बन जाते है।

20.00 बजे खाना खाया और 21.00 बजे सो गए। मां और बेटी दोनों गहरी नींद में सो रही थीं। अचानक किसी ने बहुत तेजी से दरवाज़ा खटखटाया। हड़बड़ी जल्दबाजी में मैंने भी दरवाजा खोला के लिए भागी और मेरे पैर से पानी का जग भी गिर गया। जैसे दरवाजा खोला तो देखा निकिता की माँ निकिता को अपनी गोद में लिए बहुत जोर -2 से रोने लगी और बोली देखो मेरी बेटी को क्या हो गया है। जैसे ही उसने मुझे अपनी बेटी को गोद में दियामैं खुद बहुत डर गई थी। मैंने देखा 19 महीने की बेटी उसके मुंह में सफेद झाग जैसा निकल रहा था…….

मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा था मै क्या करूकहा जाऊँकिस से मदद मांगू, Over All कुछ समझ नहीं आ रहा था। दिमाग कुछ काम नहीं कर रहा था। फिर मुझे जो सही लगा वही किया सब से पहले बेटी को पानी पिलाया। फिर दूध और थोड़े से ब्रेड खिलाये और बच्ची की माँ के पास उसकी बेटी वापस दे दी। खाना खिलाने के बाद उसने उल्टी कर दी। मैं उसकी माँ को बोला आप अपना दुध पिलाओ। गाड़ी का प्रबंधन करती हूँ। उतनी ही देर में बेटी के पापा भी आ गए। घर के पास एक नजदीक कंपनी में काम करते है। उन्होंने कंपनी की गाड़ी से बेटी को हॉस्पिटल लेकर गए। 10 -15 मिनट में हम लोग हॉस्पिटल भी आ गए। डॉक्टर ने बेटी का चेकअप किया। बेटी को बहुत तेज़ बुखार  (103 डिग्री) था। डॉक्टर ने ठंडे पानी की पट्टी रखने को कहा………… आधे घंटे तक नर्स के साथ ठंडे पानी की पट्टी रखने में भी मै भी मदद करवा रही थी। बेटी का तापमान कम होते ही डॉक्टर ने दवा दे दी।

20-25 मिनट के बाद छुट्टी दे दी। गई हम लोग रात के 2.00 बजे कमरे में पहुंचे। अगली सुबह डॉक्टर ने चेकउप के लिए बुलाया था। फिर से डॉक्टर के पास लेकर गए और उसका ब्लड टेस्टकोरोना टेस्ट करवाया। जब तक रिपोर्ट नहीं आयी तब तक चिंता बहुत सता रही थी। 2-3 घंटे बाद रिपोर्ट आई। ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में ब्लड इंफेक्शन और कोरोना की रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव। रिपोर्ट को देख कर थोडी दिल को एक राहत मिली। डॉक्टर ने बेटी का पूरा ख्याल रखने कि सलाह दी………… 

बेटी की माँ ने बेटी की अच्छे से ध्यानपूर्वक अच्छी देखभाल की। अब बेटी बिल्कुल ठीक है।   

आप सभी से अनुरोध है कि अपना और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखें।

घर पर रहें और स्वच्छ रहें….

Stay home and stay clean

Saturday, July 8, 2023

माँ मुझे आप से कुछ कहना है


सुनो,
माँ मुझे आप से कुछ कहना है......
आपका साथ किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
आपके  साथ हंसते खेलते और आपके हर सपने  पूरा करना जो अपने देखे है.........
माँ में आपकी बेटी नहीं बल्कि आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनना चाहती हूँ,
माँ आपके साथ जो मेरा रिश्ता  है
वो बाकी सभी रिश्तों से अलग ही होता है।
माँ आप मेरे जीवन में बहुत अनमोल हो जिसे मै शब्दों में बयाँ नहीं  कर सकती हूँ!
माँ आपका किसी चमत्कार  से कम नहीं हो. भगवान जी से ये दुआ है हर जनम में आप जैसी माँ मिले, वरना कोई जनम नहीं मिले........
माँ सुनो,
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं, वैसे ही लाखों रिश्तों में आप जैसा कोई नहीं। I love you my dear mom miss you so much 😍 😍
माँ आपकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है।
माँ आपकी हंसी मुझे हंसी देती है। माँ आपका दिल शुद्ध और सच्चा है। इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि आप मेरी माँ हो. Maa  i am proud of you.....


मुझे जीवन का उपहार नहीं बल्कि जीवन ने मुझे आपको उपहार के रूप में एक प्यारी सी माँ दी है जिसे मै किसी भी कीमत में खोना नहीं चाहती हूँ. I love you So much maa भगवान आपको लम्बी आयु दे.........
#माँ
My maa is my angel and she reminds me of the goodness in the world.
😍 😍 😍 😍 😍


अगर आप भी सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए maa स्टेटस ढून्ढ रहे है तो आपका काम आसान करने के लिए हम यहां पर आपके लिए कुछ बेहतरीन Unofficial jannat Status लेकर आए हैं।
इन mother day 2023 Status in Hindi को आप Whatsapp, Facebook या Instagram पर Status या Caption के रूप में, या Message के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। thank you..........
आपको हमारी Anu Mehta's Diary Blogs पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

माँ बनने का सफर (Journey to motherhood)

अपनी बेटी को पाकर मैंने जाना कि मां बनने का एहसास कितना खास होता है वो आज तक मैं सही तरीके से अपने शब्दों में बयां नहीं कर कर सकी क्योंकि मां बनने का एहसास बहुत सुखदायक होता है!

 मां बनने के बाद ही पता चलता है कि हमारी खुद की मां ने असल में हमारे लिए कितने संघर्ष किया है

 ताकि हमारा जीवन सफल हो सके। इसके लिए उन्होंने अपनी नींद से लेकर जरूरतों तक के साथ कई बार समझौता भी किया है।

एक मां बनने का सफर बेहद खास होता है। यह बात तो हम सभी बेहद अच्छे से जानते हैं और इसी एहसास को मैं अनु मेहता आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं। 

 बता दूं कि मेरी 05-नवंबर-2019 में Tanda Medical College Kangra में हुई थी और मेरे पति का नाम रवि गुलेरिया है। यकीन मानिए, वो दिन है और आज का दिन है। हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

इतिका गुलेरिया  का जन्म 05-नवंबर-2019 में हुआ था। मैं ये चाहती थी कि हमारी पहली संतान कन्या ही हो और इतिका के आने के बाद ऐसा लगा कि भगवान ने हमारी यह प्रार्थना सुन ली हो। जब ऑपरेशन के समय डॉक्टर ने हमें बताया कि आपको लड़की हुई है हमारी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। वैसे तो हम बड़े छोटे बच्चों को काफी तरह की चीजें सीखाते हैं, लेकिन यहां तो इतिका से मैं रोजाना कुछ कुछ सीखती नजर आती हूं।


बच्चों को खेल-कूद और फिजिकल एक्टिविटी करना बेहद पसंद होता ही है। वैसे ही इतिका को भी ड्राइंग, डांसिंग, बैडमिंटन खेलने जैसे कई तरह के शौक है। यहां तक कि इतनी सी उम्र में इतिका ने कई तरह के Certificate और पुरस्कार भी जीते हैं।

बता दूं कि इन सबके साथ-साथ मेरी इतिका में लीडरशिप की क्वालिटी भी साफ तौर पर नजर आती है और इन्हीं सब खूबियों के कारण वह अपने स्कूल और क्लास में काफी मशहूर भी है। हमारे मुताबिक मेरी  इतिका के फेस फीचर उसके पापा पर गए हैं और हाव-भाव और नेचर बिल्कुल मेरे जैसा है। इसके अलावा इतिका मेरी हर चीज में कॉपी करना भी बेहद पसंद करती है और बहुत क्यूट अंदाज से सभी का दिल भी जीत जाती है।

 मेरी  इतिका को खाने-पीने का ज्यादा शौक नहीं है। वैसे तो बच्चे केवल बाहर का खाना पसंद करते हैं, लेकिन इतिका को दही, दाल चावल और बिना झिझक के फल खाना बेहद पसंद  है। इसके अलावा मेरी  इतिका को करेला खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वैसे तो हम औरतें किसी भी बात पर रुकना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन एक मां बनने के बाद हम में काफी तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं और हम सब्र करना भी अच्छे से सीख जाते हैं।


मेरी बेटी इतिका को काफी फोटो क्लिक करना और उसे तरह-तरह के पोज में फोटो खिचवाना भी काफी पसंद है। मैं और इतिका आए दिन क्यूट पोज में एक-दूसरे के साथ फोटो खींचना काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा कभी-कभी तो हम एक-जैसे पैटर्न और कलर के कपड़े पहनकर भी काफी स्टाइलिश तरीके से एक-दूसरे के साथ भी फोटो खिंचवाते हैं।  


 मां बनने के बाद रोजाना मैं तो अपनी बेटी से काफी तरह की चीजें सीख रही हूं और जिंदगी भर सीखती रहूंगी। ऐसा करने से हम-दूसरे के साथ एक अच्छा और मजबूत रिश्ता भी आसानी से बना पाएंगे।

 

https://www.highrevenuegate.com/fv2pdgeja?key=990854e29c2e6a7dccdb86fdef822bcc

 

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...