Saturday, January 23, 2021

My Dear Itika

My lifeline ।।

फूलो के जैसी प्यारी मुस्कान सी है उसकी,

सुरों में पिरोई हुई सी राग है वो,

मेरी प्यारी सी बेटी,

जो लाखो करोड़ो में से एक है ।।

जो मुझे बहुत पसंद है,

मेरे दिल की राजकुमारी है वो,

रिश्तो की एक अलग सी पहचान है वो,

घर आँगन भी उसके आने से महक उठा है,

पांव में पहने घुंघरूओ के जैसी मीठी सी आवाज है वो ।।

बागो में उड़ती हुई तितली जैसी है वो,

जुगनू की तरह चमकने वाली चमक जैसी है वो,

लाखो करोड़ो में मेरी प्यारी सी बेटी है वो ।।


तारो से भी ज्यादा चमकने वाली,

परियो की रानी है वो,

मेरी प्यारी सी बेटी जो,

लाखो करोड़ो में से एक है. ।।

जो मुझे बहुत पसंद है,

मेरे दिल की राजकुमारी, मेरी प्यारी सी बेटी है वो ।।

।। I Love You So Much My lifeline, My Dear Itika ।।

 अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Friday, January 22, 2021

कुछ कमी रह गई

सोचती हूँ मैं शायद मुझ में ही कुछ कमी रह गई होगी

या फिर जैसे मैंने सोचा था वैसे आप नहीं निकले,

नहीं समझ पाई तो समझा दिया होता,

या फिर जितना समझ पाया वो उतना काफी ना था,

शिकायत थी आपको मेरे से तो मुझे बताया क्यों नहीं,

 

या फिर आपको दूर जाने का बहाना

या फिर आप कान के कच्चे थे, जो दूसरों की बातों में आ गऐ........

अगर सच आप दूसरों की बातों में नहीं आए या फिर

आपके प्यार के आगे हमारी दोस्ती छोटी हो गई……

5/6 सालो में साथ में काम करते मुझे समझ नहीं पाए या फिर

जो आप मेरी जितनी इज्जत करते थे वो दिखावा है औरो की तरह,

या फिर मैंने ही आपको समझने में गलती कर दी…..

सोचती हूँ मैं शायद मुझ में ही कुछ कमी रह गई होगी

 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Saturday, January 2, 2021

HAPPY BIRTHDAY TO YOU ROHIT 🎂


Rohit 
तुम्हारा जन्मदिन हमारे लिए बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए Anu ने तेरे लिए तेरे जन्मदिन पर आधारित कविताएं (Happy Birthday Poem in Hindi) लेकर आई हूँ। इस जन्मदिन पर मैं अपने छोटे भाई को Birthday Poem भेजकर तुम्हे जन्मदिन की बधाई देती हूँ।

Birthday Poem in Hindi

छोटे भाई के लिए बर्थडे की शुभकामनाएं जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ शेयर की है। उम्मीद करती हूँ Rohit  तुम्हे यह हिंदी कविताएं पसंद आएगी।

1.       Happy Birthday to You

Happy Birthday Dear Rohit

Happy Birthday to You.

Rohit आज तुम्हारा बर्थडे (Birthday) है।

सो हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे (So Happy Birthday to You)

रोहित (Rohit) जीवन बने तुम्हारा सुन्दर,

बनो मुकद्दर का सिकंदर।।

रहो हमेशा खूब धनवान,

हो तुम्हारा जहाँ में नाम,

चाहे सुबह हो चाहे शाम,

मिले खूब सुख चैन आराम।।

छू ना पाये कभी कोई बिमारी,

रहो सदा तुम प्रेम पुजारी,

बस इतनी सी है दुआ है दिल से हमारी ।।

रोहित (Rohit) मेरे भाई तुम्हारी

दुनिया हो जन्नत से भी प्यारी ।

2.        चलो आज नहीं तो

कल ही सही

मेरी कविताओं से मिलेगा,

ढेर सारा स्नेहप्यार

और थोड़े से खुशी के आँसु…….

वो समय भी कितना प्यारा था

हम दोनों लड़ते झगड़ते रहते थे,

फिर भी एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे,

काश हमारी यादो भी एक पुरानी किताब की तरह होती,

जब दिल करता उस किताब के  पन्नों को पलटते रहते,

पुरानी यादो के साथ हम भी दोबारा से वही (अपने बचपन) पहुँच जाते,

मैंने कितनी ही यादो को खुद में समेट कर रखा है

मुझे आज भी याद है मेरी विदाई में

व्यस्त था जो सारा घर

बीत गये कितने दिन - कितने ही पहर

आज दूर बैठी हूँ  हर पल विदाई के आंसू रोती,

हर मोड़ पे तेरी हर बात स्मरण (याद) हो जाती है

दूर हैं तो क्या हुआ?

भाव रूप से हम साथ-2 ही है

ये बात  बार-2 मुझे हर मोड़ पे ताकत (strength) देती है, और

बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान करती है

रोहित (Rohit) हम चाहे कितने बड़े हो जाए !

बचपन हमारा कभी बड़ा नहीं होगा

यक़ीन करो मेरे पे!

आज भी मुझे  राहों में चलना नहीं आता है

यूँ ही मुझे हर मोड़ पे सँभालते रहना,

ये मेरे दिल से दुआ मेरी कि तुम्हारा जीवन खुशियों से भर जाये…………

Happy Birthday To you

3.       Happy Birthday My Dear Little Brother

दिल से मेरी दुआ है

छोटी - बड़ी ढेरों खुशियां आपको मिले,

स्वास्थ्य हो तुम्हारा लाजवाब

और तुम बनो करोड़पति ।।

धन सम्पति मिले अपार


और मिले तुम्हे सबका प्यार ।।

जीवन में रहे सदा बहार

खिल-खिलाता हो तुम्हारा संसार।।

जब भी तुम्हे आये  मेरी याद

नजर के सामने आ जाओ उस पल।।

कभी कोई बुरा सपना भी

तुमको कभी ना छू पाये।।

Oh My Dear Little Brother

Happy Birthday To You Once Again

4.       Rohit तेरी आवाज मेरा सुकून है,

Rohit तेरी खामोशी मेरी एक अनोखी कमजोरी है,

Rohit तेरी मुस्कान मेरी ताकत है

Rohit तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा मुझे बहुत अच्छा लगता है,

Rohit तेरे चेहरे का नूर ही कुछ अलग सा है,

जो मुझे जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,

Rohit तेरी मुस्कुराहट मेरी खुशी की वजह बनती है

मेरे जीवन से दुखों का नाश करती है,

Rohit तेरे चहरे की मुस्कान मुझे बहुत सूकून देती है,

मेरी हर चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,

Rohit मेरे मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।

और दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,

Rohit जब तू कह दे मुस्कुरा कर Anu साथ हूँ मैं तेरे हर पल,

तो मेरे  अकेलेपन के डर को भी दूर भगाती है।

Rohit तेरा विश्वासमेरा खुद पर गर्व है।

Rohit तेरी शुक्रगुजार है मेरी हर एक सांस….।।

इस दुनिया में ही तू सबसे ज्यादा खास।

I love You So Much

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

प्रिय पतिदेव

 

एक पत्नी अपने पति से क्या कहती है कविता को आखिर तक पढ़े……

सुनो......!

प्रिय पतिदेव... 

मै ये नहीं कहती हूँ, आपसे कि आप मेरे लिए चाँद तारे तोडकर लाओ...

लेकिन जब आप ऑफिस (Office) से घर आते हो तो साथ में एक मुस्कान जरूर साथ लाओ......!

मै ये नहीं कहती हूँ, आपसे कि आप मुझे ही सबसे ज्यादा प्यार करो...

लेकिन मेरे हक का प्यार मुझे दे दिया करो या फिर एक बार प्यार भरी नजरों से मुझे देख

लिया करो. .....!

मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि  आप मुझे बाहर खाना खिलाने लेकर जाओ...

लेकिन 3 वक़्त का नहीं बल्कि कम से कम एक बार का खाना तो मेरे साथ बैठ के खाया करो...!

मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि  काम में मेरा हाथ बंटाओ...

लेकिन मै कितना काम करती हूँ कम से कम देख तो लिया करो...!
मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि  मेरा हाथ पकड कर के चलो या फिर 24 घटे मेरे साथ रहो...

लेकिन कभी - कभार दो कदम ही सही पर मेरे साथ चला करो...!

मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि आप अपने माता-पिता का कहना मत मानना या फिर उनकी बातों पे विश्वास मत किया करो.

लेकिन मेरी बातों का नहीं पर फीलिंग (feeling) को समझ लिया करो…...!

मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि आप अपने माता-पिता से मेरे लिए लड़ो…….

लेकिन मेरे हक के लिए भी कुछ बोला करो यानि मेरे लिए भी साथ खड़े (stand) रहो करो.

मै ये नहीं कहती हूँ आपसे कि... आप मुझे कई नामों से आवाज लगाओ...

पर कभी - कभार एक बार ही फुर्सत से... सुनो ना ही कह दिया करो...!


प्रिय पतिदेव... यूँ ही कट जाएगा, सफ़र का जिंदगी भागते भागते...

कभी-2 एकदो  पल के लिए मेरे साथ  भी बैठ तो जाया करो...!

मै ये नहीं कहती हूँ, आपसे कि आप मेरे लिए चाँद तारे तोडकर लाओ...

लेकिन जब आप ऑफिस (Office) से घर आते हो तो साथ में एक मुस्कान जरूर साथ लाओ......!

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...