Saturday, November 28, 2020

Motivation Quotes In Hindi

 Motivational Quotes- आज हम आपके लिए  मोटिवेशन के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है !जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे | मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है | ये एक हारे हुए इंसान में एक नई ऊर्ज़ा भर देता है|हर किसी को जीवन मे किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिये मोटिवेशन की आवश्यकता होती है | मोटिवेशन के द्वारा इंसान दुगुनी तेज़ी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है |मोटिवेशन हमें जीने की एक नई राह देता है | जितने भी कामयाब लोग है सभी अपने जीवन में (प्रेरणा) लेते रहते है ! हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो उसके अन्दर की शक्ति को जगाए | मोटिवेशन का कार्य हमारे अन्दर छुपी हुई पॉवर को बाहर निकलना है | दुनिया मे सभी लोग एक सामान है | सभी बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकतें है |  बस ज़रूरत है उनकी अंदर छुपी हुई शक्ति को बाहर निकालने की मोटिवेशन का यही काम है वह हमारे अंदर  की शक्तियों को जगाकर बाहर लाती है | जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगते हैं | और सफलता प्राप्त करते हैं | आज हम आपके लिए महान लोगों द्वारा कहे गए Motivation Thoughts !  Motivational Quotes in hindi में कुछ अच्छे Motivational Thoughts और Motivational Status लेकर आये है ! जिन्हें पढ़कर अगर आप इन्हें अपनी ज़िन्दगी में फ़ॉलो करेंगे तो काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं !

1. मंजिल दूर है और सफ़र भी बहुत है छोटी सी जिन्दगी में टेंशन भी बहुत है,
 मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन “मम्मी” के प्यार में असर बहुत है 
Maa ka Pyar

2. The floor is far away, and the journey is also very, the tension is very much in the small life, this world would kill us but the love of "mummy" has a lot of effect.

 3. मुश्किलें जरुर है,मगर रुकी  नही हूं मैं....
मंज़िल से जरा बोल  दो, अभी पहुंची नही हूं मैं....
मेरे कदमो को बांध ना पाएंगी, ये मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा बोल  दो, अभी भटकी नही हूं मैं....
मेरे सब्र का बांध टूटेगा, तो दुनिया में आग लगा दूंगी,
दुश्मन से जरा बोल  दो, अभी भड़की नही हूं मैं....
दिल में छुपा कर रखी है, बचपन कि चाहतें,
मोहब्बत से जरा बोल  दो, अभी बदली नही हूं मैं....
मेरे साथ चलती है मेरी माँ की  दुआऐ..
तो किस्मत से जरा बोल  दो, अभी तन्हा नही हूं मैं....

4." कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
       या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"

5. "किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
      लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!"

6."मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
        सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
        को नहीं !!"

7."जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
        व्यवहार करें !
        क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना   
        इन्हीं लोगो से करना होगा !!"

8. "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
        रखते हैं
        वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"

9. "आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन 
        अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
        और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
        भविष्य बदल देंगी !!

10. "एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
        बाद !
        दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
        हैं !!"

11. "सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
         पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
         लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!"

12. "सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
        नदी पार नहीं कर सकतें !!

13."डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
        कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
        क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
        भरोसा है !!

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Mai Or Meri feelings

 

 

1. कभी तो मुझे जाना होता क्यूँ रोती हूँ मै, कभी तो देखा होगा मुझे क्यूँ बैचन रहती हूँ, मै, कभी तो सोचा ही नहीं क्यूँ दुखी रहती हूँ, मै, कभी तो महसूस किया होता क्यूँ तेरी कमी महसूस करती हूँ मै, क्यों ना समझ पाई जरूरत तुम्हे नही शायद मुझे हैं तुम्हारी.!!!

2. शान्त हूँ
निःशब्द नहीं,
आवाज़ है बस बोलती नहीं,
 जज़्बात हैं पर दिखती नहीं,
चाहत है पर किसी से उम्मीद रखती नहीं,
पहल ना करूं पर
किसी से डरती नहीं,
जीत की चाह नहीं
पर हार मानती नहीं,
आईना हूँ
पर बिखरती नहीं,
दर्द से भरी हूँ मैं
पर जीना छोड़ती नहीं
शान्त हूँ निःशब्द नहीं💞
 

 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Monday, November 23, 2020

पापा बनने की खुशी

परिवार शब्द जितना कहने और सुनने में अच्छा लगता है। उतना ही साथ रहने में भी सकून सा मिलता है।

हमारा भी एक छोटा सा परिवार पूरा होने जा रहा है। 4 महीने के बाद एक नन्ही - सी जान हमारे बीच होगी..

मुझे और मेरे "Akadu" इस पल का बहुत इतंजार है।



मेरा "Akadu" पापा बनने वाले है, वैसे ये सिर्फ मेरे "Akadu" की ही नही बल्कि हर एक लड़के के लिए पापा बनने कितना सुखद है।, ये मुझे नहीं पता है | ये सिर्फ मेरा "Akadu" ही बता सकता है।

हमारे बीच एक नन्ही - सी जान में आने वाली है। मुझे लगता है, पापा बनने की खुशी

पापा बनने की खुशी सबसे खूबसूरत होती है। पापा होने का अहसास या खुशी है जो बनने के बाद ही मिलती है। ये पापा बनने की खुशी या अहसास मैं अपने लफ्जों में बयाँ करना बहुत नामुमकिन है......


पापा बनने का एहसास बहुत प्यारा और बहुत अच्छा है।, ये मैं बता सकती हूँ, पर मेरा "Akadu" ये एहसास शायद मुझ से ठीक से नहीं समझ पा रहा है। पापा बनने का क्या एहसास होता है।, मैं जानना चाहती हूँ जिस तरह माँ बनने का अहसास मुझे बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है।

क्या मेरे "Akadu" को भी पापा बनने का एहसास अच्छा और खूबसूरत लगता है.....

मैं अपने "Akadu" की ख़ुशी को महसूस करना चाहती हूँ...

मैंने पूछा था कि सुनो !

आपको कैसा feel हो रहा है पर वो अपनी ख़ुशी और ये प्यारा सा एहसास मेरे से अपने शब्दों मे ठीक से बयां भी नहीं कर पा रहे थे....

पापा बनने की खुशी 

अगर आपको हमारी पापा बनने की खुशी  पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

ओ मेरे हमसफर

 ओ मेरे हमसफर

IMG-20180723-WA0033मेरे हमसफर जो साथ हो मेरे जिंदगी भर के लिए,
कभी दुःख में, कभी सुख में हमेशा साथ रहे मेरे,
एक दुसरे का साथ हो तो अच्छा या बुरा वक्त भी गुजर जायेगा..
पर कोई ऐसा हो अपना, जो कभी ना बदले जिंदगी में,
चाहे जैसा भी हो सफर..
ओ मेरे हमसफर हमेशा मेरे साथ रहना जिंदगी-भर,
चाहे मुझ से प्यार करो या ना करो पर मेरी माँ की हमेशा इज्जत करना,
और मेरे परिवार से बहुत प्यार करना.
तुम मुझे अपनाये या ना अपनाये मेरी शरारतो और नखरे के संग,
पर मेरे साथ हमेशा खड़े रहना हर पल,
तुम हंस पडना मेरी नादानियो पर,
जो समझाये मुझे प्यार से मेरी गुस्ताखियो पर,
अपना समझें मेरे हर नूकस और खूबी को,
चाहे जैसी हो हरकते मेरी,
मेरा साथ निभाये उमरभर..
एक हमसफरएक हमसफर
एक हमसफरएक हमसफर!
जिंदगी के पन्ने लिखते लिखतेआयेगा एक मुकाम ऐसा भी,
IMG-20180722-WA0153
के अब थक चुकी होगी मैं भी..
अब ना ज्यादा पन्ने बचे होंगे,
ना हाथो मे कलम पकडने की ताकत,
उस वक्त भी जो बने रहे मेरी लाठी,
जो बने रहे मेरा जीवनसाथी..
एक हमसफरएक हमसफर!
एक हमसफरएक हमसफर!
जो हंस पडे मेरे सुरखींयो भरे चेहरे को देख कर,
जो सुकून पाये मेरे थरथराते हाथ देखकर,
चाहे जैसे भी हो हालत मेरी,
वो चाहे मुझे हद से बढकर,
जो साथ निभायेगा मेरा जिंदगी भर..
एक हमसफरएक हमसफर!

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

सुनो

सुनो
हाँ!
मुझे पता है...
आपको शांत रहना बहुत पसंद है, किसी से बात करना पसंद नहीं है,
आपको सिर्फ चुप रहना पसंद है तो ये बात झूठ है,
हाँ, ये मैं जानती हूँ आपको कम बात करना पसंद है
पर मेरा क्या?  मैं कहाँ जाऊँ, किस को अपने दिल की बात बताऊं?
तुम ही तो मेरे सब कुछ क्यों कर रहे हो जान-बुझ कर…..
क्यों खुद की ज़िन्दगी Complicated बना रहे हो…….
 
बहुत समय से मै तुम से बहुत कुछ कहना चाहती हूँ पर कुछ नहीं कह पाती हूँ,
कुछ अनजाने सपनो की कहानी,
कुछ पलों कि वो यादें जो तुम्हारे साथ थी,
वो पल जो ठहर गये है, वो सपने जो टूट गये है,
जो हम दोनों के प्यार की कहानी शुरू होने से पहले तुम खत्म करना चाहते हो पर क्यों?
तुम से ही तो है मेरे हौसलों की रवानी,
तुम से ही है जुड़ी मेरी कहानी, तेरे लिए बस मुस्करा देती हूं ख़ामोशी से,
जब भी आँखों से बहता पानी।। ये ज़िन्दगी है तेरी मेरी कहानी
कभी फूलों की खुशबू कभी बारिश का पानी,
कभी लड़ते भी हो कभी झगड़ते भी हो,
बस तुम कभी मुस्कुराकर गले लगा लो,
बिना थके, बिना रुके मेरे साथ चल लो,
उतार चढ़ाव तो आयेगे My Dear क्योंकि
ये जिंदगी है तेरी मेरी कहानी………

 दोस्तों मेरी Poem आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

यादें

                                                चाहे तुम कभी मुझे से बात मत करना,

पर हो सके तो बस Whatsapp Pe Message लिखना,
चाहे कुछ भी लिखना जैसे उम्मीदें, आशाएं और मुस्कुराहटें,
या फिर कुछ दर्द, कुछ शिकवे, बेशक अपने आंसू भी तुम लिखना पर अपनी यादें मत लिखना,
कुछ अपने सपनों को लिखना,
अपनों का दर्द, या फिर अपनों का प्यार लिखना, मौसम की करवटें
और जिंदगी में फैले रंगों को भी लिखना…
पर अपनी यादें मत लिखना

चाहे अपने इर्द-गिर्द की घटनाएं,
या फिर अपने पापा की डांट, या माँ का प्यार लिखना,
पर हो सके तो अपनी यादें मत लिखना……….
चाहे भाई- बहनों का दुलार,
या फिर अपनी भाभी के चेहरे की मुस्कान लिखना
पर हो सके तो अपनी यादें मत लिखना……….
मैं जानती हूँ तुम पढ़कर मेरे पे हंसोगे और बोलेंगे
“पागल”
चाहे तुम कुछ भी बोलना/ सोचना पर हमारे बीते पलों को अपनी यादें में
मत लिखना………

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

My Dear Itika

 

#Meri Beti My Lifeline
मेरी प्यारी itika,
I  YOU SO MUCH MY LIFELINE
तेरे आने से मेरी जिंदगी में रौनक  आ गई है,
मेरे दिल की खनक  और अरमानों की महक से मेरी जिंदगी में चार चांद लग गए हैं, मेरी जिंदगी में आने के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती,
एक बार फिर तुझे धन्यवाद बोलती हूँ 

  #Anu Mehta’s Dairy

2)” Itika को अपनी गोद में उठाना और उसे देखना, वो बहुत ही खूबसूरत पल था. इस पल को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. केवल एक मां ही इस एहसास को समझ सकती है. और मेरे लिए यह पल हमेशा मेरी जिंदगी का सबसे खास पल रहेगा.”  Love You My Lifeline

3) ग़मों को तेरी खबर न लगे,
पलकों को आंसुओं की भनक न लगे,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न लगे।
Love you always my life

4) एक नहीं, दो नहीं, सारा जहां उस पर लूटा सकती हूं,

वो ही गीत मेरा मैं उम्र भर उसको गा सकती हूं,
उसके बिन अधूरा है सब कुछ, जिसके लिए
मैं हार भी सकती हूं और हरा भी सकती हूं।
Love you forever my world 

5) उसके बगैर दुनिया का मेला नही होता,

मैं जहां भी रहूँ अकेला नही होती,
मेरी छोटी सी ज़िन्दगी में वो खुशी भरपूर है,
मेरे लिए , मेरी बेटी ही मेरा गुरुर है।
love you My Lifeline..

My Lifeline 

6) फूलों की बगिया, हरियाली तुझ से है,
मेरी होली, मेरी दिवाली तुझ से है,
मेरे लबों की मुस्कान ,
मेरे हर पल की हंसी और खुशहाली तुझसे है।
love you meri jaan

7) तुम्हारे सिवा मेरा इस दुनिया में कोई अपना नहीं है
तुझ से ही रोना और तुझसे ही हंसना है,

मैं हर कदम तेरे साथ हूँ,
क्योंकि….

तेरी ख्वाहिशें ही मेरी ज़िन्दगी का सपना है 

Love ❤ you always my life

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

भाई तू Mehta की जान है

भाई तू Mehta की जान हैOye सुन ! भाई तू Mehta की जान है
जीवन का वह अनमोल पल होते हैं जो लौट कर कभी नहीं आते है बस यादें साथ रह जाती है । हर बहन के लिए उसका भाई पिता तुल्य होता है ।
भाई छोटा हो या बड़ा बहन को बहुत प्यारा होता है। बहन भी भाई के लिए बहुत प्रिय होती है । मेरे लिए भी मेरा भाई मुझे हद से ज्यादा प्यारा है।
मैं और मेरा भाई दोनों बचपन में खूब लड़ते झगड़ते थे और आपस में एक दुसरे के कभी – कभी नाराज भी हो जाते थे । लेकिन फिर भी हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे ।
मैंने अपने भाई के लिए एक छोटी सी कविता लिखी है आशा करती हूँ


आपको सब को भी पसंद आएगी…. 

 मुझे पता है मेरे भाई को मेरी कविता बहुत पसंद आएगी पर वो मुझे बतायेगा नहीं चाहे अकेला बैठ कर थोड़ा Emotional हो जायेगा… Bhai देखना तू कविता पढ़ते समय वो हल्की – हल्की स्माइल भी कर रहा होगा और मैं ये पल देख नहीं पाऊंगी…
Oye सुन! बचपन से ही तेरा और मेरा ये रिश्ता बहुत ही अनोखा और चटपटा रहा है, अन्य सभी रिश्तो से बढ़कर क्योंकि बचपन हम दोनों के बीच में हमेशा नोकझोंक होती रहती, लेकिन बड़े होने पर मुझे ससुराल भेज दिया…
अब हम दोनों अलग हो गये हैं….
क्या हम दोबारा से उन पलों यादगार बनाए,
जब मेरा हक तुम पे ज्यादा होता….
भाई तू Mehta की जान है
मेरा पहला – पहला प्यार है तू, मेरी खुशियों से भरा संसार है तू,
सदा खुश रहना तू,
क्योंकि मेरी खुशियों का राज है तू,
तू सिर्फ मेरे भाई नहीं हम तीनों बहनों की जान है ।
माँ की आँखों का तारा ही नहीं बल्कि उनका गुरूर है तू 

Oye सुन ! तू भी कितना अजीब है पर मेरे दिल के करीब है,

क्यों इतना khadoos बनता है तू ?
भाई तू Mehta की जान है, मेरा प्यारा भाई है तू,
मुझ से छोटा है तू पर बातें ऐसे करता है जैसे मेरे से बडा है तू …
लेकिन तुम रिश्ते यूँ निभाते रहना,
हम तीनों बहनों के संग तू हमेशा रहना,
चाहे दुःख हो या सुख हो तू हमेशा हमारी हिम्मत बने रहना….
भाई तू Mehta की जान है
मेरा तेरा रिश्ता भाई – बहन का बहुत ही प्यारा है
सबसे अलग सबसे अनोखा सबसे प्यारा है तू…
कभी खट्टा, कभी मीठा ये रिश्ता है हमारा कभी रूठना, कभी मनाना,
कभी झगड़ा, कभी रोना,
भाई तू Mehta की जान है…

भाई तू Mehta की जान है

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

जब हम सहेलियां जब मिलती हैं

 कहते है ना!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
दोस्ती जिनसे हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।
जब हम सहेलियां जब मिलती हैं…
तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है,
हमारी की मुस्कुराहट हमारी सारी चिंताओं को कुछ पलों के लिए दूर कर देती है.
जैसे एक आशिक़ के लिए उसके महबूब की मुस्कान क्या होती है इसका एहसास तो सिर्फ उन दोनों को ही होता है.
वैसे ये हमारी मुस्कान और हमारी बातें झरने के सामान होती है,
आंखें अनकहे राज़ सुनाती है, दीवारें धीमे-धीमे गुनगुनाती हैं जब हम सहेलियां जब मिलती हैं तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है
रूठना- मनाना, कभी होता नहीं क्योंकि रूठने या फिर नाराज़ हो जाने वाली कोई ऐसी बात नहीं होती,
होती है तो बस एक ही बात होती है हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है जब हम सहेलियां जब मिलती हैं……..
दीवारें भी खामोशियां तब बुनती हैं और हवा भी चुप-सी तब गुज़रती है जब हम सहेलिया Office नहीं आती है, जब हम सहेलियां Office आती है तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
ये हमारी दोस्ती पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं, ये तो जिंदगी भर की यारी है दूर हो या पास ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाना, हम सहेलियां जब मिलती हैं………………….
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
हम सहेलियां एक गुलाब के पौधे के जैसे है जो हर कोई तोडना चाहता पर हम सहेलियां गुलाब के पौधे को बचाने के लिए काँटों का रूप लेती है हम सहेलियां जब मिलती हैं… ………
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है. …
हमारी दोस्ती वो नहीं जो धोखा दे, हमारी दोस्ती वो खुदा का अनमोल तोहफा,
जिस के कंधे सर रखकर रो सके और दुख में भी हंसा दे….
हमारी दोस्ती वो जो अपने दोस्त से गलत काम ना करवाएं, ना करने दे ऐसी दोस्ती को लाखों सलाम…
दोस्तों Poem on Friendship Day 2019 आपको कैसी लगी,
अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें
और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।


अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

माँ

 माँ आपकी बहुत याद आती है
जब भी मैं पहले घबरा जाती थी, तो मां आप मुझे अपने गले लगा लेती थी,
अब जब भी मैं परेशान होती हूँ, तो अकेले एक कोने में बैठ के खूब सारा रो लेती हूँ,
माँ क्यों अपने मन की बात आप से नहीं कर पाती हूँ
माँ आपको गले लगाने का बहुत मन करता है | आपकी गोद पे अपना सर रखना चाहती हूँ,
माँ बहुत याद आता है वो पल जब मेरे सफल होने पर आपका दौड़ कर खुशी से गले लगाना ।
बहुत याद आता है, माँ आपका शिक्षक बनकर नई-नई बातें सिखाना अपना अनोखा ज्ञान देना ।
माँ बहुत याद आता है कभी दोस्त बन कर हँसी मजाक करना,
मेरे पागलपन के साथ और मेरे खुशियों के साथ शामिल होना,
माँ बहुत याद आता है, मेरी खामोशी को समझ लेना और आप मुझ से पूछते थे कि तुझे क्या हुआ है?
माँ बहुत याद आता है, कभी गुस्से से डाँट कर चुपके से पुकारना फिर सिर पर अपना स्नेह भरा हाथ फेरना ।
माँ मैं बहुत अकेली सी हो गई हूँ इस दुनिया की भीड़ में, आप फिर से मुझे अपनी दुनिया में वापस बुला लो,
वो अपना ममता का साया वो स्नेह भरा प्रेम मुझे दे दो…

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Dear Negi

Dear Negi,
You’re a very good girl, you are very special for us, so be near our heart. You are the cloud of rain of my dreams, I want to stay wet……
Listen
I have written a little Poem for you…. Maybe you like
एक पागल दीवानी सी लड़की,
ना किसी से ज्यादा बोलती चुप- चुप सी रहती,
जब भी बस बोलती धीरे -2 बोलती,
मानो बारिश के जैसे ना कोई शोर है उसमें, ना कोई सन्नाटा
बस सागर की तरह वो बहती वो,
तब कोई उस को ना पढ़ पाया, ना कोई उसको समझा,
छोटी -2 आँखें उसकी, ना जाने क्या-क्या कहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती, बस चुप- चुप सी रहती
जो शख़्स अक़्सर दिखता, कोई ना कोई उसको कई दर्द देता,
रखता उसको धोखे में जितने पल रूकती वो आकर,
उस पल में सिमटी रहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती,
बस चुप- चुप सी रहती,
अब वो गलत किसी का नहीं सुनती
वो लम्हा आ गया अब सहसा उसका मुस्कुराता
और सब के मन को जला देता….
प्यार भरा दिल है उसका
एक मासूम – सी प्यारी – सी लड़की है वो,
ना किसी से ज्यादा बोलती है, बस चुप- चुप सी रहती……
प्यारी-प्यारी आँखें है उसकी अब उन आँखों में मस्ती सी होती है
भोली सी सूरत उसकी हमेशा मेरी नज़रों के आगे है
हमेशा प्यार भरी आंखों से बातें करती है
ऐसी है मेरी प्यारी सी सहेली जो मेरे से बातें करती है



 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

मेरी बेटी

अब मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी 8 महीने हो गई है कुछ जिद्दी, कुछ नकचढ़ी हो गई है
अब मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी 8 महीने हो गई है
अब अपनी हर बात मनवाने लगी है
हर दिन नई – नई फरमाइशें होती है
लगता है कि फरमाइशों की झड़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी 8 महीने हो गई है

अगर डांटती हूँ तो हंसती है जब वो हंसती है तो मन को मोह लेती है
घर के कोने कोने मे उसकी महक होती है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी 8 महीने हो गई है

“राज” सपने सारे अब उसी के संवारता है
दुनियाँ में उसको अलग पहचान दिलानी है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी 8 महीने हो गई है

 👏अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो 👏 आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए 👌👏नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

Anu Mehta's Diary

 माँ मुझे नहीं पता कि मैं आपके बच्चे के रूप में कितनी भाग्यशाली हूं, लेकिन मुझे ये पता है की आप मेरे लिए, माँ और अच्छी दोस्त के रूप में बहुत भाग्यशाली हो, लेकिन मैं God ji को हर दिन धन्यवाद करती हूं, जब भी मुझे आपकी जरुरत हुई है, आप हमेशा आसपास रहे हैं, और मेरे साथ दिया है, आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करती हूं कि आपका कल ख़ुशियों से भरा हो। कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए। सारे ग़म मिट जाएं। माँ मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है। माँ मैं सारी दुनिया को भूल सकती हूँ मगर आपकी ममता और प्यार को कभी नहीं सकती हूँ, जो आपने मुझ पर बरसाई है। मैं आपको हद से ज्यादा प्यार करती हूँ माँ कभी - कभी मेरे पास शब्द इतने कम पड़ जाते है व्यान नहीं कर पाती की आप कितने महत्व हो मेरे जीवन में, क्या हो मेरी ज़िंदगी........................ 

बस यही बोलूगी की आप सब कुछ हो मेरे लिए I Love You So Much

 


#Anu Mehta's Dairy

 

 

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...