Monday, May 24, 2021

Neha Mam

जरुरी नहीं है कि हमेशा एक लंबी बातचीत ही गहरी भावनाओं को बताती है। कभी-कभी, अभिव्यक्ति के लंबे लेख निरर्थक लग सकते हैं और इसमें प्रचुरता नहीं होती है।

 संक्षिप्त शब्दों में कागज़ पर शब्दों का सही combination डाल देने मात्र से काम हो सकता है। Dosti par kavita मैंने Neha MaM आपके लिए लिखी है Poems on friendship in Hindi I hope you liked this poem Love u & Thanks u So much

Neha Mam आपकी दोस्ती जीवन का सबसे बड़ा खजाना है। आपकी दोस्ती वफादार हैं

 जो हमेशा बुरे वक़्त में हँसाने के लिए, समझने और सही राह दिखाने और गलतियों से बचने में मदद करने से डरते नहीं हैं और आपके जैसा के दोस्त को ढूंढना मुश्किल है, लेकिन यह दोस्ती जीवन भर चलेगी। अन्य दोस्त शायद उतना प्यार करने वाले ना हों। विश्वासघात से खराब हुई दोस्ती के कारण होने वाले दर्द को दूर करना आसान नहीं होता है।

Neha Mam आपकी दोस्ती सुख-दुख के अफसाने है,   

    सदा मुस्कुराने का ये राज है,
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं,
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का,
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का,
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का,
इसमें होती नहीं हैं शर्तें,
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का,

Neha Mam आपकी दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का   

इसे काँटा ना समझना कोई,
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने काNeha Mam आपकी दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का,

आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी है आपकी दोस्ती,
वरना ये खजाना हर किसी की तकदीर में नहीं होता,


 आपको हमारी Anu Mehta's Dairy Blogs पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

No comments:

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...