होली के रंग में रंग जा मेरे कन्हैया जी, होली आई है मेरे सांवरिया जी,
हंसते – गाते, नाचते आना मेरे घर मेरे सांवरिया जी,
राधा जी को भी साथ में लाना मेरे सांवरिया, मेरे घर में डेरा लगाना, मेरे परिवार और मेरी बेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान करना, अपनी छत्रछाया में हम सब को रखना मेरे सांवरिया……होली आई है, होली आई है मेरे सांवरिया रंग उड़ाती, मिठास ( मधुर) बरसाती,
ये रंगों का त्योहार है, मेरे कान्हा जी, हमेशा मेरे संग-2 रहना, इस पावन त्यौहार में खुशियाँ ही खुशियाँ लाना...
क्योंकि ये खुशियों की बौछार है ये होली, मेरे कान्हा जी, मेरे सांवरिया, सुख और समृद्धि की पिचकारी भर-भर
के लेते आना……
सबको मिलकर भांग पिलाएं ,पी कर कोई हसंता जाए, अपने हर दुःख को भुलता जाए,
खेलों सब खुशियों के संग आओ मेरे कान्हा जी, मेरे सांवरिया मिलकर
होली खेलें सब एक दूजे के संग!!!
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको Holi का त्यौहार ! Happy Holi 2021....
खुशियाँ हो
Overflow,
तुम्हारी
होली हो एकदम नंबर One,
और तुम करो
Whole Lots of Fun
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
No comments:
Post a Comment