माँ मैं फिर जीना चाहती हूँ, आपका प्यारा बच्चा बनकर,
माँ मैं फिर सोना चाहती हूँ, आपकी गोद का झूला लेकर,
माँ मैं फिर से दुनिया से अनजान बन कर आप के आँचल की छाया पाकर,
माँ मैं फिर से अपनी सारी चिंताएँ भूल जाना चाहती हूँ, आपकी गोद में सिर रखकर,
माँ मैं फिर से अपनी भूख मिटाना चाहती हूँ,
आपके हाथों की रोटियाँ खाने को,
माँ मैं फिर से चलना चाहती हूँ, आपकी ऊँगली पकड़ कर,
माँ मैं फिर से जगना चाहती हूँ,
आपकी कदमों की आहट पाकर,
माँ मैं फिर से साहसिक होना चाहती हूँ, आपका साथ पाकर,
माँ मैं फिर से सुखी होना चाहती हूँ, आपकी दुआएँ पाकर,
माँ मैं फिर से अपनी गलतियाँ सुधारना चाहती हूँ, आपकी चपत पाकर,
माँ मैं फिर संवरना चाहती हूँ, आपका स्नेह पाकर,
क्योंकि माँ मैंने आपके बिना खुद को अधूरा पाया है,मैंने आपकी कमी महसूस की है
No comments:
Post a Comment