Saturday, November 28, 2020

Motivation Quotes In Hindi

 Motivational Quotes- आज हम आपके लिए  मोटिवेशन के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है !जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे | मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है | ये एक हारे हुए इंसान में एक नई ऊर्ज़ा भर देता है|हर किसी को जीवन मे किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिये मोटिवेशन की आवश्यकता होती है | मोटिवेशन के द्वारा इंसान दुगुनी तेज़ी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है |मोटिवेशन हमें जीने की एक नई राह देता है | जितने भी कामयाब लोग है सभी अपने जीवन में (प्रेरणा) लेते रहते है ! हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो उसके अन्दर की शक्ति को जगाए | मोटिवेशन का कार्य हमारे अन्दर छुपी हुई पॉवर को बाहर निकलना है | दुनिया मे सभी लोग एक सामान है | सभी बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकतें है |  बस ज़रूरत है उनकी अंदर छुपी हुई शक्ति को बाहर निकालने की मोटिवेशन का यही काम है वह हमारे अंदर  की शक्तियों को जगाकर बाहर लाती है | जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगते हैं | और सफलता प्राप्त करते हैं | आज हम आपके लिए महान लोगों द्वारा कहे गए Motivation Thoughts !  Motivational Quotes in hindi में कुछ अच्छे Motivational Thoughts और Motivational Status लेकर आये है ! जिन्हें पढ़कर अगर आप इन्हें अपनी ज़िन्दगी में फ़ॉलो करेंगे तो काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं !

1. मंजिल दूर है और सफ़र भी बहुत है छोटी सी जिन्दगी में टेंशन भी बहुत है,
 मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन “मम्मी” के प्यार में असर बहुत है 
Maa ka Pyar

2. The floor is far away, and the journey is also very, the tension is very much in the small life, this world would kill us but the love of "mummy" has a lot of effect.

 3. मुश्किलें जरुर है,मगर रुकी  नही हूं मैं....
मंज़िल से जरा बोल  दो, अभी पहुंची नही हूं मैं....
मेरे कदमो को बांध ना पाएंगी, ये मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा बोल  दो, अभी भटकी नही हूं मैं....
मेरे सब्र का बांध टूटेगा, तो दुनिया में आग लगा दूंगी,
दुश्मन से जरा बोल  दो, अभी भड़की नही हूं मैं....
दिल में छुपा कर रखी है, बचपन कि चाहतें,
मोहब्बत से जरा बोल  दो, अभी बदली नही हूं मैं....
मेरे साथ चलती है मेरी माँ की  दुआऐ..
तो किस्मत से जरा बोल  दो, अभी तन्हा नही हूं मैं....

4." कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
       या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"

5. "किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
      लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!"

6."मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
        सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
        को नहीं !!"

7."जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
        व्यवहार करें !
        क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना   
        इन्हीं लोगो से करना होगा !!"

8. "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
        रखते हैं
        वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"

9. "आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन 
        अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
        और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
        भविष्य बदल देंगी !!

10. "एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
        बाद !
        दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
        हैं !!"

11. "सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
         पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
         लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!"

12. "सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
        नदी पार नहीं कर सकतें !!

13."डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
        कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
        क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
        भरोसा है !!

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

2 comments:

Anonymous said...

Very good collection of poem. I like the poems and so do I write. If I have to
include my creation in your list of amazing poems

Anonymous said...

Very good collection of poem. I like the poems and so do I write. If I have to
include my creation in your list of amazing poems

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...