Friday, December 4, 2020

Anjali Attri

 Anjali Attri

मैं और मेरी दोस्त Anjali (दोस्ती कहने और सुनने में कितनी अच्छा लगती है।) आओ मैं आप सब को दोस्त और दोस्ती के बारे में बताती हूँ। दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है कि दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, हम सब को इसकी कदर करनी चाहिए | सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने ना दे, ना कभी किसी की नज़रो और ना कभी किसी के कदमो में। दोस्ती एक खूबसूरत और प्यारा सा एहसास है | अच्छे दोस्त हीरे की तरह होते है जो बहुत कम मिलते है, बाकि दोस्त तो पत्तो की तरह होते है जो कही पर भी मिल जाते है ! कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ, और एक तेरी दोस्ती!  एक साल में 50 दोस्त बनाना एक आम बात है लेकिन, 50 साल एक ही दोस्त होना खास बात है! दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, दोस्त एक आइना की तरह होता है क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता!  दोस्त और दोस्ती एक ऐसा आकाश है जिसमें प्यार का चांद मुस्कुराता है, रिश्तों की गर्माहट का सूर्य जगमगाता है और खुशियों के नटखट सितारे झिलमिलाते हैं। आओ आज मैं अपनी नई दोस्त से मिलवाती हूँ| मेरी नई दोस्त जिसका नाम अंजलि ( Anjali attri ) है! कभी-कभी मैं प्यार से अंजू बुलाती हूँ! अंजलि मेरे दोस्तों में से एक है| इस के साथ एक प्यारा एहसास होता है, जो मेरे गुस्से को शांत कर करती है। मुझे उसके साथ मस्ती करने, दिल की हर बातें शेयर करने और सब से ज्यादा तंग करने का मजा आता है।

मैं उसको दिन भर तंग करती रहती हूँ और मुझे उसके गाल खींचने का बहुत मन करता है। जो पहले किसी के साथ ऐसी मस्ती करने को मन नहीं करता था। मुझे उसकी मुस्कान और शरारते बहुत पसंद है।

मुझे उसकी बेतुकी, बचकानी बातें भी बहुत अच्छी लगती हैं, और उन बातो पर भी बहुत प्यार आता है। उसके घिसे-पिटे जोक्स पर भी मुझे बहुत हंसी आती है। उसकी हर बेवकूफी, और गलती अब मुझे अच्छी लगती है। जब वो गुस्सा करती है तो मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है क्योंकि वो गुस्से में बहुत अच्छी (cute) देखती है। वैसे भी वो थोड़ी सी पागल नहीं है वो तो बहुत ज्यादा पागल है। उस पागल को गुस्सा करना नहीं आता और उसको लगता है कि उस के गुस्से से सारे डर् जाते है (hhahahahaahah)………

आपको पता है जब वो इस ब्लॉग (blog) को पढ़ रही होगी तो अपने सारे दांत निकल रही होगी और अपनी नजरे चारों और घुमा रही होगी कही अनु (anu) मुझे देख तो नी रही है| फिर मेरे पास आएगी बोलेगी अपने मेरे बारे में लिखा है, मुझे बहुत अच्छा लगा मैं आज बहुत खुश हूँ Thank you

मैंने बताया था ना वो पागल है, वो पागल मुझे बहुत पसंद है मुझे उसका लाइफ स्टाइल भी अच्छा लगते हैं। जब वो साथ होती है, तो जिंदगी हसीन सी लगने लगती है। जिंदगी की हर बात उससे जुड़ी-सी लगती है। बस इस बात का डर रहता है, वो कही दूर ना हो जाये। क्योंकि भगवान जी ने मुझे बहुत अच्छे दोस्त दिए है जिन्हे मैं खोना नहीं चाहती | उन दोस्तों में से अंजलि एक है। पर मैं एक बात से कन्फ्यूज हूँ। वो मेरे इतने कम समय मे मेरी दोस्त कैसे बन गई। अंजलि मैं आप से एक प्रश्न करना चाहती हूँ। क्या आपके पास मेरे प्रश्न का उत्तर है आखिर क्यों तुम मेरे दिल के इतने पास हो, कोई तो वजह जरूर है, जो तुम इतने खास हो……. मिली थी मुझे किसी राह में अंजान बनकर……….  Love You So much                                  अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
 

 

1 comment:

Anonymous said...

wawoo nice bhut sunder

Anu Mehta's Diary

मै माँ हूँ ( I am Mother)

  मै माँ हूँ मैं बेहतर से जानती हूँ मेरा नाम अनु मेहता हूं ,  मैं भी के माँ हूँ मेरी बेटी भी  15  महीने की है …. कोविड -19  ( कोरोना वायरस )...