परिवार शब्द जितना कहने और सुनने में अच्छा लगता है। उतना ही साथ रहने में भी सकून सा मिलता है।
हमारा भी एक छोटा सा परिवार पूरा होने जा रहा है। 4 महीने के बाद एक नन्ही - सी जान हमारे बीच होगी..
मुझे और मेरे "Akadu" इस पल का बहुत इतंजार है।
मेरा "Akadu"
पापा बनने वाले है, वैसे ये सिर्फ मेरे "Akadu" की ही नही बल्कि हर एक
लड़के के लिए पापा बनने कितना सुखद है।, ये मुझे नहीं पता है | ये सिर्फ
मेरा "Akadu" ही बता सकता है।
हमारे बीच एक नन्ही -
सी जान में आने वाली है। मुझे लगता है, पापा बनने की खुशी
पापा बनने की खुशी सबसे खूबसूरत
होती है। पापा होने का अहसास या खुशी है जो बनने के बाद ही मिलती है। ये
पापा बनने की खुशी या अहसास मैं अपने लफ्जों में बयाँ करना बहुत नामुमकिन
है......
पापा
बनने का एहसास बहुत प्यारा और बहुत अच्छा है।, ये मैं बता सकती हूँ, पर
मेरा "Akadu" ये एहसास शायद मुझ से ठीक से नहीं समझ पा रहा है। पापा बनने
का क्या एहसास होता है।, मैं जानना चाहती हूँ जिस तरह माँ बनने का अहसास
मुझे बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है।
क्या मेरे "Akadu" को भी पापा बनने का एहसास अच्छा और खूबसूरत लगता है.....
मैं अपने "Akadu" की ख़ुशी को महसूस करना चाहती हूँ...
मैंने पूछा था कि सुनो !
आपको कैसा feel हो रहा है पर वो अपनी ख़ुशी और ये प्यारा सा एहसास मेरे से अपने शब्दों मे ठीक से बयां भी नहीं कर पा रहे थे....
अगर आपको हमारी पापा बनने की खुशी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
No comments:
Post a Comment